Bhulagan Bihar 2024 |बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे

बिहार में जमीन का रसीद कैसे काटे | जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar | जमीन का रसीद बिहार | जमीन का रसीद ऑनलाइन | जमीन का रसीद कैसे चेक करें | खेत का रसीद कैसे निकाले | 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं, और अपनी जमीन का रसीद ऑनलाइन करना चाहते हैं। तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी है। क्योंकि हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन जमीन का रसीद कैसे काटे के बारे में बड़ी सरल भाषा में बताने जा रहे हैं। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे

दोस्तों आपको बता दें कि प्रत्येक राज्य में भूलेख से संबंधित अब सारा काम ऑनलाइन कर दिया गया है। आप घर बैठकर इंटरनेट की सहायता से बड़ी आसानी से भूलेख से संबंधित कोई भी कर कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। ऐसे ही देश का एक राज्य बिहार है , जहां भूमि से सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं। बिहार राज्य के राजस्व विभाग ने भूलेख से संबंधित एक पोर्टल लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से आप अपनी जमीन की रसीद काट सकते हैं , पिछले बकाया राशि चेक कर सकते हैं , भू लगान की लंबित भुगतान देख सकते हैं , चालान का विवरण एवं e-challan देख सकते हैं , रसीद प्रिंट या पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते हैं।यह सभी सुविधाएं बिहार भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है। पता ना होने के कारण वे इसका फायदा नहीं ले पा रहे हैं। बिहार के राजस्व विभाग एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने और लगान ऑनलाइन काटने के लिए एक ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च की है। ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से राज्य का कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का लगान घर बैठे कटा सकता है और बड़ी आसानी से रसीद को भी प्राप्त कर सकता है। इस पोर्टल पर आप निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर ऑनलाइन जमीन से संबंधित सारे कार्य कर सकते हैं।

बिहार के सभी जिलों के नाम जहाँ आप घर बैठकर जमीन का रसीद ऑनलाइन काट सकते है। 

यहां पर हम बिहार राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के नाम दे रहे हैं ,जहां पर यह सुविधा उपलब्ध है। इस पोर्टल पर आप घर बैठकर इंटरनेट की सहायता से जमीन का रसीद ऑनलाइन काट सकते हैं।

औरंगाबाद – Aurangabad मुंगेर – Monghyr
बाँका – Banka मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusarai नवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpur पटना – Patna
नालंदा – Nalanda मधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaul लखीसराय – Lakhisarai
अररिया – Araria किशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwal मधुबनी – Madhubani
भोजपुर – Bhojpur पूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxar रोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhanga सहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaran समस्तीपुर – Samastipur
गोपालगंज – Gopalganj शेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamui शिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabad सीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimur सीवान – Siwan
कटिहार – Katihar  वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagaria पश्चिमी चम्पारण – West Champaran
गया – Gaya सारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganj शेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamui शिवहर – Sheohar

बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने की प्रक्रिया 

यदि आप भी बिहार राज्य के नागरिक हैं, और आप अपनी जमीन का रसीद ऑनलाइन काटना चाहते हैं। तो आप हमारे द्वारा बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर बड़ी आसानी से अपनी जमीन का रसीद ऑनलाइन कार्ड पाएंगे। जमीन का रसीद ऑनलाइन करने के लिए कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप-1 आवेदक सबसे पहले बिहार भूमि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 

यदि आप भी अपनी जमीन का रसीद ऑनलाइन काटना जाते हैं ,तो आप सबसे पहले अपने राज्य की भूलेख से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा।

जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

स्टेप-2 इसके बाद आप भू – लगान के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

जैसे ही आवेदक द्वारा बिहार भूमि की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक किया जाएगा उसके सामने एक होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर पहुंचते ही आवेदक भूमि से संबंधित कई प्रकार के ऑप्शन देख रहा होगा। लेकिन आवेदक को इन सभी ऑप्शन में से भू लगान के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

स्टेप-3 इसके बाद आवेदक ऑनलाइन भुगतान करें के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

जैसे ही आवेदक द्वारा भू लगान के ऑप्शन पर क्लिक किया जाएगा , उसके बाद उसकी कंप्यूटर स्क्रीन परएक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर वह दो ऑप्शन देख रहा होगा। जैसे ;- लंबित भुगतान देखें, ऑनलाइन भुगतान करें। लेकिन हमें भू लगान चुकाना है इसलिए हमें ऑनलाइन भुगतान करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना है। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

स्टेप-4 अब आवेदक को लगान विवरण आवेदन फॉर्म भरना है। 

जैसे ही आवेदन कर्ता द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने के ऑप्शन पर क्लिक किया जाएगा , इसके बाद उसके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर वह ऑनलाइन लगान भुगतान का आवेदन पेज देख रहा होगा। इस पेज में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे ;- जिला का नाम , अंचल का नाम , हल्का नाम, मौजा नाम, भाग वर्तमान , पृष्ठ संख्या वर्तमान , सुरक्षा कोड आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी सटीक दर्ज करनी है। सभी जानकारी सकती कि दर्ज करने के बाद खोजें के बटन पर क्लिक करें। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

NOTE ;- भाग संख्या वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान आने के लिए जमाबंदी पंजी  देखे 

स्टेप-5 इसके बाद आप रैयत का नाम देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

जैसे ही आवेदक द्वारा ऑनलाइन लगान भुगतान का आवेदन फॉर्म मैं पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इस नए पेज पर आप रैयत नाम देख रहे होंगे। इसके साथ ही आप खाता संख्या, भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान भी देख रहे होंगे। अब आप लगान विवरण देखने और रसीद काटने के लिए देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

स्टेप-6 अब आपको ऑनलाइन लगान रसीद काटना है। 

जैसे ही आवेदक द्वारा देखें के बटन पर क्लिक किया जाएगा ,उसके बाद उसकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रैयतधारी का संपूर्ण विवरण दिखाई देगा। इसके अंतर्गत आप संपूर्ण जानकारी देख पाएंगे। जैसे ;- लगान का कुल पिछला बकाया राशि कितना है, कुलदेय लगान राशि कितना है। इसे चुकाने के लिए यानी रसीद को काटने के लिए आप सबसे पहले रैयत का नाम लिखें , उसका मोबाइल नंबर लिखें और उसका पूरा पता लिखें। अब आप टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और अंत में ऑनलाइन भुगतान करें के ऑप्शन पर क्लिक करें। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

स्टेप-7 इसके बाद आपको पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट करना है। 

जैसे ही आवेदन कर्ता ऑनलाइन लगान रसीद काटने के लिए पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर दी जाएंगी ,उसके बाद ऑनलाइन रसीद काटने के लिए पेमेंट मोड में e-payment के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप लिस्ट में दिए गए बैंक का नाम चुने। कृपया कर आप उसी बैंक को सेलेक्ट करें जिसमें आपका अकाउंट है और आपके अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। इसके बाद आप अंत में पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

स्टेप-8 इस प्रकार आप लगान रसीद प्रिंट या डाउनलोड कर पाएंगे। 

जैसे ही आवेदक द्वारा बैंक का नाम सिलेक्ट करके सबमिट कर दिया जाएगा, उसके बाद आप बैंक के इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे। इस पेज पर आप अपने नेट बैंकिंग यूजरनेम एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। आपका जितना भी लगाना आया है उसे नेट बैंकिंग के माध्यम से चुका दें। जैसे ही पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगी उसके बाद आप लगान की रसीद कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते हैं। इस रसीद को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसे संभाल कर रखें। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar

स्टेप -9 ऑनलाइन लगान भुगतान के विवरण की स्थिति कैसे देखें ?

यदि आप भी ऑनलाइन लगान भुगतान के विवरण की स्थिति कैसे देखें के बारे में जानना चाहते हैं तो आप कृपया करके नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

  • ऑनलाइन लगान भुगतान के विवरण की स्थिति देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले बिहार भूमि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar
  • जैसे ही आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेगा उसके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर वह भू लगान के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar
  • इस पेज पर आप लंबित भुगतान देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar
  • इसके बाद आवेदक को Transaction ID वेरीफाई करना है।
  • यह ट्रांजैक्शन आईडी आपको लगान रसीद के प्रिंट में मिलेगी।
  • इसके बाद आप ट्रांजैक्शन आईडी दर्ज करके वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें।
जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar
  • जैसे ही आपके द्वारा ट्रांजैक्शन आईडी दर्ज की जाएगी ,उसके बाद उसे वेरीफाई कर लिया जाएगा और आपके ऑनलाइन भुगतान की स्थिति मिल जाएगी।
  • इसके अंतर्गत आप अपने चालान और ई चालान का भी विवरण दे सकते हैं।जमीन का रसीद कैसे काटे Bihar
  • अब आप इस विवरण को डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बिहार में जमीन की रसीद ऑनलाइन कैसे काटने के बारे में बता दिया है। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कृपया करके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर पूछ सकते हैं। हम आपकी हर प्रकार की सहायता करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। धन्यवाद

Tags related to this article
Categories related to this article
Bhumi Jaankari, Bihar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top