राजस्थान में किसी भी खेत या जमीन की खाता संख्या, खसरा नंबर और मालिक का पता ऑनलाइन कैसे लगाएं

इस लेख में आप राजस्थान में जमीन से जुड़ी जानकारियां जैसे की जमीन या खेत का खसरा नंबर, या खाता संख्या कैसे ऑनलाइन पता करें | और इसके अलावा किसी खेत या जमीन का मालिक कौन है कैसे पता करें। इसकी विस्तृत जानकारी पढ़ पाएंगे। You will find importan information like Find Land, Plot, Field Owner Name Rajasthan in hindi, also you will get update rearding how to get Land inforamton in Rajsthan with Khasra no. & Khata no.

राजस्थान के लोगों को व किसानों को पहले के समय जमीन से जुड़ी हर जानकारी के लिए तहसील ऑफीस जाना पड़ता था पर अब राज्य सरकार ने जमीन से सम्बंदित जानकारी को घर बैठे प्राप्त करने के लिए APNA KHATA नाम के पोर्टल को शुरू किया है। अब राजस्थान के नागरिक व अन्य लोगों ने जिनकी जमीन राजस्थान में है वो इस आधिकारिक अपना खाता पोर्टल के माध्यम से जमीन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी अपना खाता नंबर, खसरा नंबर न पता होने पर भी कुछ ही मिनटों में घर बैठकर ही देख पाएंगे। इस लेख में आप यह सारी जानकारी ले पाएंगे की नाम या किसी भी प्रकार की जानकारी से राजस्थान में ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जानकारी कैसे देखनी है।

राजस्थान में जमीन का खसरा नंबर, खेत, खाता संख्या जमीन के मालिक का कैसे पता करें ऑनलाइन

अब इस लेख को शुरू करने के से पहले इसके बारे में कुछ जानकारी समझ लेते हैं :-

राजस्थान अपना खाता पोर्टल 

राजस्थान सरकार ने जमीन व संपति से जुडी हर जानकारी को ऑनलाइन करके नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण सेवा का आरम्भ किया है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को फालतू ऑफिस के चक्करों से मुक्ति दिलवाना है। APNA KHATA वेबसाइट के माध्यम से अब जमीन से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है और इसे ही ई भूमि पोर्टलके नाम से भी जाना जाता है। अब लोग समय व पैसे की बचत के साथ साथ घर बैठे सारी जानकारियां आसानी से पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें राजस्थान में ऑनलाइन जमाबंदी नकल, व खसरा मैप भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया अपना खाता से यह जानकारी लेना होगा संभव

अपना खाता वेबसाइट वेबसाइट राजस्थान सरकार का एक बहुत ही उपयोगी प्रोजेक्ट है। इसे लांच करके से अब जमीन से लगी हुई सारी जानकारियां चाँद मिनटों में प्राप्त करके लोग अपनी जरूरत की जानकारी ले सकते हैं। APNA KHATA साइट के माध्यम से अब सभी नागरिक जमीन का खसरा नंबर देख पाएंगे और साथ ही जमीन का मालिक कौन है, इसकी जानकारी लेकरके खाता नंबर भी जान पाएंगे। और साथ ही इस योजना से अब लोग घर बैठे यह भी पता कर पाएंगे की आपकी जमीन आपके नाम पर है या नहीं। और जमीन के खरीद फरोख्त करते समय सभी जरूरी विवरण जैसे की भूमि नक्शा, जमा बंदी आदि को वेबसाइट के माध्यम से पर प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान में जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन कैसे देखें | खसरा नंबर, खाता संख्या और जमीन के मालिक की जानकारी लें

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा :- http://apnakhata.raj.nic.in/
  • वेबसाइट में जाते ही दायीं तरफ आपको एक मैप दिखेगा, मैप में सभी जिलों के नाम दिखेंगे। अब इसमें आप पाना जिला चुनें।
  • यहाँ जैसे ही आप जिले का चुनाव करेंगे, उसके बाद वहाँ तहसील की सूची आजायेगी, यहाँ अपनी तहसील चुनें।
  • जैसे ही आप अपनी तहसील चुनेंगे, वहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। गत वर्ष व चालू वर्ष, अर्थात यदि आप पुरानी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या चालू वर्ष की भी जानकारी ले सकते हैं।
  • अब आप जैसे ही गत या चालू वर्ष का चुनाव कर्नेगे तो वहां आपको आपके गांव की सूची दिखेगी। अब आप जिस गांव की भूमि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उसका चयन करें।
  • अब आपको अपने गांव का चयन करना होगा, चयन करते ही आपके सामने कुछ ओप्तिओंस खुलकर आएंगे। यहां आपसे नाम, शहर, पता, और आवेदक का पिन कोड आधी जानकारी पूछी जाएँगी। और इसके साथ ही आपको कुछ और ऑप्शन दिखेंगे खाता से, 2 खसरा से, 3 नाम से, 4 USN से,और  5 RSN . आपको इन विकल्पं में जिस की भी जानकारी है उसे दर्ज करके सर्च के बटन को क्लिक करना होगा।
  • सर्च के बटन में जैसे ही आप क्लिक करेंगे, वहां वेबसाइट में जमाबंदी का नया विकल्प आजायेगा। अब आप इस ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी। यहाँ जिन जिन शामे नाम वाले लोगों की जमीन है. वो सब सूची में आ जायेंगे। यहाँ आप लिस्ट में नंबर और खाता नंबर से जमीन के मालिक की जांच कर सकते हैं।
 नाम से जमीन का खसरा या खाता नंबर कैसे पता करें?

आप ऊपर दी गई प्रक्रिया को पालन करने से केवल अपना नाम दर्ज करके, अपनी जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

Apna Khata पोर्टल की क्या सेवाएं हैं?

इस पोर्टल के माध्यम से आप जमीन का ब्यौरा, भू नक्शा, जमाबंदी नक़ल, इत्यादि को ऑनलाइन पा सकते हैं |

अपना खाता पोर्टल के माध्यम से जमीन के मालिक का पता कैसे करें?

इस जानकारी को पाने के लिए आ[को कुछ बातें वेबसाइट में दर्ज करनी होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top