भू नक्शा हिमाचल प्रदेश कैसे देखें | Bhu Naksha Himachal Pradesh

Bhu Naksha HP 2024 online download/print: प्लॉट / खसरा नंबर वार मैप ऑफ सेटलमेंट (मुसावी/Musavi) और नवीनतम (मौमी/Maumi) भी देखे जा सकते हैं। प्लॉट मैप की कॉपी पड़ोसी भूखंडों को भी दिखाती है। मानचित्रों का डिजिटलीकरण हो रहा है और भूखंड के नक्शे की प्रतिलिपि केवल उन तहसीलों के लिए उपलब्ध है, जिनके लिए डिजिटलीकरण का काम पूरा हो चुका है।

इस लेख में भू नक्शा हिमाचल प्रदेश को ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया दी गई है। इसके लिए राजस्वा विभाग ने ऑनलाइन वेबसाइट को शुरू किया है। इसमें खेत, प्लाट या जमीन का भू नक्शा आसानी से देखा जा सकता है। जमीन के मैप की जरूरत बहुत से सरकारी व गैर सरकारी काम में आता है, यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ।

Bhu Naksha Himachal Pradesh 2024

भू संरक्षण विभाग हिमाचल प्रदेश भू संरक्षण विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सभी जमीनों की जानकारी को इकट्ठा किया जा रहा है। अब मैप डिजिटल हो गए हैं। पहले इन्हे निकलने के लिए तहसील ऑफिस जाना पड़ता था, पर अब इन्हे ऑनलाइन निकला जा सकता है।

लेख Bhu Naksha HP Online / भू नक्शा हिमाचल प्रदेश
राज्य Himachal Pradesh
जिला All Districts
विभाग Revenue Department HP
वर्ष 2024
वेबसाइट bhunakshahp.nic.in

  भू नक्शा हिमाचल प्रदेश जिला वार सूची 2024

Bhunaksha hp 2024 के अंतर्गत डिजिटल मैप ऑनलाइन हो गया है। पर अभी भी राज्य के कई हिस्सों के तहसीलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी तरह से नहीं है या अभी तक नहीं हो सकी है, पर ज्यादातर तहसीलें ऑनलाइन हो गई हैं। जो ऑनलाइन हैं उनमे भू नक्शा हिमाचल प्रदेश की नक़ल ऑनलाइन निकली जा सकती हैं। राज्य के जिलों की सूची (District Wise Bhu Naksha HP 2024) नीचे दी जा रही है।

बिलासपुर Bilaspur
चंबा Chamba
हमीरपुर Hamirpur
कांगड़ा Kangra
किन्नौर Kinnaur
कुल्लू Kullu
लाहौल Lahaul
मंडी Mandi
शिमला Shimla
सिरमौर Sirmaur
सोलन Solan
ऊना Una

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश 2024 Online

सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के अंतर्गत कुछ ही समय में बहुत से सरकारी कार्य की जानकारी को ऑनलाइन कर दिया गया है। इस ही योजना के अंतर्गत भू अभिलेख एवं भू नक्शा की सारी जानकारियों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन किया है। प्रदेश सरकार ने इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एक वेबसाइट को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया है जो की – bhunakshahp.nic.in HP

इस वेबसाइट में जाकर लोग hp ka naksha ऑनलाइन निकाल सकते हैं। जैसे ऊना जिले के लोग Bhu Naksha HP una को नीचे दी गई प्रक्रिया से आसानी से डिजिटल मैप देख सकते हैं। इसी प्रकार भू नक्शा हिमाचल प्रदेश Hamirpur को भी देखा जा सकता है।

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन वेब पोर्टल के फायदे

हिमाचल सरकार द्वारा आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई भू नक्शा वेबसाइट के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं –

  • इस पोर्टल के द्वारा आप अपने जमीन का विवरण कहीं से भी देख सकेंगे।
  • भू नक्शा या मैप रिपोर्ट को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है ।
  • इस पोर्टल में जानकारी उपलभ्ध होने के कारण अब आपको राजस्व विभाग के ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ।
  • समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश चेक और डाउनलोड कैसे करें

आगे आप Online Bhu Naksha Himachal Pradesh को देखने व प्राप्त करने की विस्तारपूर्वक जानकारी चरणवद्ध तरीके से जान पाएंगे। दी गई प्रक्रिया से आप मैप रिपोर्ट व जमीन की अन्य जानकारी को निकल पाएंगे।

  • इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको रजस्व विभाग हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसे आप आगे दिए गए लिंक में सीधे जाकर भी खोल सकते हैं – भू नक्शा 
  • वेबसाइट के खुलने के पश्चात आपको अपने बायीं तरफ अपना  जिला, तहसील, गांव का चयन करना होगा –
  • सूची में जिला<<तहसील<<गांव चुनने के बाद आपको दायीं तरह अपने गांव का नक्शा दिखाई देगा । इसमें अपनी जमीन का खसरा नंबर सर्च करें और खसरा नंबर दिख जाने पर उसका चयन करें ।
  • खसरा नंबर का चयन करने के बाद, वेबसाइट में दायीं तरह आपको जमीन की जानकारी दिखाई देगी। वहां आप Plot info में अपनी जमीन की जानकारी की जांच कर सकते हैं। फिर आपको  Map Report के विकल्प पर जाना है–
  • आगे आपको Map Report वाला विकल्प दिखाई देगा इसपर क्लिक करने के पश्चात भू नक्शा खुल जाएगा। जिसमे आपको अपनी जमीन का पूरा विवरण दिया रहेगा।

स्टेप-6 भू नक्शा डाउनलोड/प्रिंट करें।

मैप रिपोर्ट में देखने के बाद आप अपनी जमीन का भू नक्शा को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है। इसके लिए नीचे स्क्रीनशॉट में तरीका बताया है।

इस तरह, भु नक्शा हिमाचल, हिमाचल चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, मंडी, शिमला, सोलन, ऊना को ऑनलाइन हटाया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top