भू अभिलेख क्या है? ऑनलाइन भू अभिलेख कैसे देखें

दोस्तों आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जान पाएंगे कि भू अभिलेख क्या होता है। देश के सभी राज्यों ने भू अभिलेख से संबंधित अलग-अलग पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल डिजिटल इंडिया के तहत शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठकर भूमि से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे भू अभिलेख ऑनलाइन कैसे देखें , जमीन का मालिक कौन है , जमीन किसके नाम पर है , किसके नाम पर कितनी जमीन है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। डिजिटल इंडिया के तहत जमीन, प्लॉट या खेत का भू नक्शा, लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। देश के सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल लॉन्च किया है।

भू अभिलेख क्या है?

पहले के समय में जमीन से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती थी जैसे भू अभिलेख की नकल , भू नक्शा , खसरा खतौनी आदि तो इसके लिए हमें राजस्व विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। तभी जाकर कहीं हमें इस संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती थी। जिसके कारण ना सिर्फ लोगों का समय बर्बाद होता था बल्कि विभाग के अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मचारियों का भी समय खराब होता था। इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज सरकार द्वारा जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। जिसके तहत आप ऑनलाइन जाकर जमीन से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस वेब पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी व्यक्ति घर बैठकर जमीन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी चेक कर सकता है। इसके साथ ही वह जमीन से संबंधित दस्तावेज डाउनलोड या फिर प्रिंट भी कर सकता है। लेकिन राज्य के अधिकतर लोगों को राजस्व विभाग द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के बारे में पता नहीं है , जिसके तहत वह इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। आज हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से भू अभिलेख ऑनलाइन कैसे चेक करें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक जरीर पढ़े।

भू अभिलेख क्या होता है ?

दोस्तों भू अभिलेख को हम दो भागों में विभाजित कर सकते हैं। जैसे भू और अभिलेख। यहां पर भू का अर्थ होता है भूमि या फिर जमीन और किसी विशेष महत्व अथवा प्रयोजन के लिए लेख को अभिलेख कहते है। इसी प्रकार किसी भूमि से संबंधित सरकारी दस्तावेज को हम भूअभिलेख कह सकते हैं अर्थात हम कह सकते हैं की जमीन से संबंधित होने वाले कार्यों को ही भू अभिलेख कहा जाता है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे– लैंड रिकॉर्ड, खसरा खतियान, फर्द जमाबंदी, भूमि का ब्यौरा, जमीन का नक्शा, Loucha Patta, भूमि अभिलेख इत्यादि।

जिस प्रकार देश के अलग-अलग राज्यों में वह अगले को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। उसी प्रकार देश के सभी राज्यों ने अपने राज्य के हिसाब से भू अभिलेख से संबंधित अलग-अलग ऑफिशियल वेबसाइट लांच की हैं। उदाहरण के लिए – bhu abhilekh cg, up, m p, bihar, haryana,  hp, rajasthan, west bengal, uttarakhand आदि। भू अभिलेख से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने राज्य के हिसाब से इन सभी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऑनलाइन भू अभिलेख कैसे देखें

देश के अलग-अलग राज्यों में भू अभिलेख चेक करने के लिए अलग-अलग पोर्टल लॉन्च किए हैं। यहां पर हम देश के सभी राज्यों के भू अभिलेख और भू नक्शा देखने के लिए नीचे टेबल दी है। इस टेबल के माध्यम से आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जमीन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी चेक कर सकते हैं।

राज्य भू नक्शा नक्शा देखें भू अभिलेख देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) Bhunaksha AP Andhra Pradesh bhu abhilekh AP
Assam (असम) Bhu Naksha Assam Land Map bhu abhilekh Assam
Bihar (बिहार) भू नक्शा बिहार bhu abhilekh bihar
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) भू नक्शा छत्तीसगढ़ bhu abhilekh cg
Delhi (दिल्ली) Bhu Naksha Delhi Online Land Map bhu abhilekh Delhi
Gujarat (गुजरात) Bhu Naksha Gujarat Map bhu abhilekh Gujarat
Goa (गोवा) Goa Bhulekh Land Records
Haryana (हरियाणा) Bhu Naksha Haryana Land Map bhu abhilekh Haryana
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) Bhu Naksha Himachal Pradesh bhu abhilekh Himachal
Jharkhand (झारखंड) Bhu Naksha Jharkhand Online Map bhu abhilekh Jharkhand
Kerla (केरल) Bhu Naksha Kerala bhu abhilekh kerla
Karnataka (कर्नाटक) Bhu Naksha Bhoomi Revenue Maps Karnataka bhu abhilekh Karnataka
Maharashtra (महाराष्ट्र) Bhu Naksha Maharashtra Land Map bhu abhilekh Maharashtra
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) भू नक्शा मध्य प्रदेश bhu abhilekh mp
Manipur (मणिपुर) Bhulekh Manipur Loucha Patta bhu abhilekh Manipur
Odisha (उड़ीसा) Bhu Naksha Odisha Land Map bhu abhilekh Odisha
Punjab (पंजाब) Bhu Naksha Punjab Map bhu abhilekh Punjab
Rajasthan (राजस्थान) Bhu Naksha Rajasthan Land Map bhu abhilekh Rajasthan
Tamil Nadu (तमिल नाडू) Bhu Naksha Tamil Nadu bhu abhilekh tamil nadu
Telangana (तेलंगाना) Bhu Naksha Telangana Cadastral Map bhu abhilekh telangana
Tripura (त्रिपुरा) ejami Tripura Bhu Naksha Jami Tripura Land Record Khatian
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) भू नक्शा उत्तर प्रदेश bhu abhilekh up
Uttrakhand (उत्तराखंड) Bhu Naksha Uttarakhand (UK) Map bhu abhilekh Uttarakhand
West Bengal (पश्चिम बंगाल) Bangla Bhumi Map Land Bhu Naksha bhu abhilekh west bengal

राजस्व विभाग के कार्यालय द्वारा भू अभिलेख निकलने की प्रक्रिया

देश के कुछ ऐसे राज्य हैं जिन्होंने जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च नहीं किया है। जिसके कारण राज्य के कुछ जिले और तहसील ऐसे हैं, जिनका अभी ऑनलाइन कार्य शुरू नहीं हुआ है। राज्य के ऐसे जिलों के अंतर्गत निवास करने वाले लोग अपने खेत या फिर जमीन का भू अभिलेख प्राप्त करना चाहते हैं। तो उसके लिए उन्हें राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ेगा। राजस्व विभाग के कार्यालय में जाकर आप किस प्रकार भू अभिलेख निकाल सकते हैं इसकी जानकारी हम नीचे बता रहे हैं।

  • आवेदनकर्ता सबसे पहले अपने तहसील या ब्लॉक या जनपद के राजस्व विभाग के कार्यालय में जाये।
  • उसके बाद उसे जिस खेत या जमीन से सम्बंधित भू अभिलेख रिकॉर्ड की जरूरत है ,उसके लिए वह एक आवेदन पत्र तैयार करें।
  • आवेदक आवेदन पत्र में अपना नाम और जिस जमीन का भू अभिलेख नकल प्राप्त करना चाहता है, उन सभी जानकारियों का संपूर्ण ब्यौरा दें।
  • जैसे ही आवेदक आवेदन पत्र तैयार कर ले उसके बाद इसे तुरंत राजस्व विभाग के कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारी या फिर कर्मचारी के पास जमा कराएं।
  • जैसे ही आवेदक आवेदन पत्र जमा करेगा उसके तुरंत बाद ही विभाग द्वारा तय समय सीमा के अनुसार भू अभिलेख की कॉपी सौंप दी जाएगी।
  • इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से भू अभिलेख क्या होता है , इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कृपया करके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर हम से पूछ सकते हैं। हम आपकी हर प्रकार की सहायता के लिए हमेशा रहेंगे, धन्यवाद।

Tags related to this article
Categories related to this article
Bhumi Jaankari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top