किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए

भारत सरकारद्वारा शुरू की गयी। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है। जिसके लिए किसान की जमीन को बंधक नहीं किया जाता है। इस योजना का लाभ शुरू में सीमांत व छोटे किसानों के लिए था। kisan credit card ke liye kitni jameen chahie, कौन-कौन से दस्तवेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन करने की की जानकारी पढने के लिए लेख के साथ बने रहें।

किसान क्रेडिट कार्ड कौन कौन बना सकता है

  • KCC योजना में देश के सभी  के लिए शुरू की गयी है।
  • किसान के पास जमीन हो जिस पर वह खेती कर सकता है।
  • 18 से 60 वर्ष की आयु के सभी किसान के किसान किसान क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं।
  • किसान कार्ड के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य है। जिसके मध्य से किसान को ऋण आसानी मिलता है।
  • किसान किसी अन्य बैंक का डिफाल्ट न हो।

दस्तावेज (Documents)

  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र के रूप में (Aadhaar Card, Voter ID, PAN Card)
  • Residence Proof (राशन कार्ड, बिजली/ पानी का बिल)
  • आधार व मोबाइल नंबर से लिंक बैंक खाता।

किसान क्रेडिट कार्ड कितनी जमीन चाहिए

भारत सरकार ने देश के सभी किसानों की खुशहाली के लिए, वित्त वर्ष 2023 से किसान क्रेडिट कार्ड पर जमीन की निर्धारित (पात्रता, योग्यता) सीमा को समाप्त कर दिया है। अब कोई भी देश का kisan credit card Yojana के तहत बैंक से 1 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। किसान को तीन साल तक किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना होगा। खेती, पशुपालन व मछलीपालन के लिए भी आप KCC से कर्ज ले सकते हैं।

PM Kisan Credit Card Bank
भारतीय स्टेट बैंक SBI KCC Loan
 पंजाब नेशनल बैंक PNB KCC
 बैंक ऑफ बड़ौदा BOB KCC
 आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank KCC
 इलाहाबाद बैंक Allahabad Bank KCC
 आंध्रा बैंक Andhra Bank KCC
 सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक SHGB KCC
ओडिशा ग्राम्य बैंक OGB KCC
 बैंक ऑफ महाराष्ट्र BOM KCC
 एचडीएफसी बैंक HDFC Bank KCC
 एक्सिक बैंक Axic Bank KCC

 

Tags related to this article
Categories related to this article
Uttar Pradesh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top