(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें  | Bihar Old Property Document

हम हमेशा जमीन के दस्तावेज को संभल के रखते हैं इसके वावजूद भी कई बार गलती से दस्तावेज गुम हो जाते हैं। इस स्तिथि में खोये हुए दस्तावेजों को नए सिरे से बनाना पड़ता है। जो की बहुत ही सिरदर्दी का काम है। खोए हुए सभी दस्तावेज को बनाना फिर भी आसान है परन्तु प्रॉपर्टी के खोए हुए दस्तावेज का डुप्लीकेट बनवाना बहुत ही मुश्किल काम है। लेखिन बिहार सरकार ने इससे काफी आसान बना दिया है।

अब हम जायेंगे कि जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें? या जमीन का केवाला कैसे निकाले या केवाला क्या है। वास्तव में केवाला जमीन के दस्तावेज कहलाते हैं। भूमि केवाला बिहार में ऑनलाइन प्राप्त हो सकते हैं। यदि आपके जमीन के दस्तावेज कहीं खो गए हैं तो भी आप बिहार राज्य की सरकारी साइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करके इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप अपनी जमीन के दस्तावेज या केवाला ऑनलाइन प्राप्त कर सकें। कुछ ही मिनटों में इन्हे कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसकी जानकारी नीचे लेख में विस्तारपूर्वक दी गई है।

(केवाला) बिहार में जमीन के पुराने दस्तावेज  ऑनलाइन कैसे निकालें | Download Bihar Old Property Documents Online 

दुर्भाग्यवश यदि आपके दस्तावेज गुम हो गए हैं और आपको प्रॉपर्टी के दस्तावेज या केवाला का नकल की जरूरत है तो आप ऐसे घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  ऐसे निकलने के तो स्टेप्स हैं :-

पहला स्टेप

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • जाते ही होम पेज खुल जायेगा
  • अब आपको यहाँ VIEW REGISTERED DOCUMENTS” का विकल्प दिखेगा। आप इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आएगा, यहाँ आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको 3 विकल्प दिखेंगे Online Registration (2016 To Till Date), Post Computerisation (2006 To 2015) और Pre Computerisation (Before 2005)।
  • अब आपको यहाँ प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड का वर्ष का चयन करना है जैसे की नीचे दिखाई दे रहा है।
  • जैसे ही आप प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का साल चुनेंगे आपको फॉर्म में जानकारियां भरनी होंगी जैसे नीचे दिया गया है।
Registration Office यहाँ अपना जमीन का रजिस्ट्रेशन ऑफिस भरें
Property Location व प्रॉपर्टी कहां स्थित है।
Circle प्रॉपर्टी का सर्किल
Mauja  मौजा नंबर
Serial No सीरियल नंबर नहीं पता तो छोड़ दें
Deed No डीड नंबर नहीं पता तो छोड़ दें
Party Name मालिक का नाम – जिसके नाम पर प्रॉपर्टी है
Father/Husband Name पुरुष – पिता का नाम और अगर किसी महिला के नाम पर प्रॉपर्टी- पति का नाम
  • सारी भूमि जानकारी भरने के बाद सर्च का बटन दबाएं। इस प्रकार से आपके सामने सारी डीटेल्स आ जाएंगी।

जमीन का केवाला ऑनलाइन बिहार में कैसे निकालें | Download Bihar Property Document View,

दूसरा चरण

  • जमीन का विवरण प्राप्त होने के बाद आप इनको कहीं सुरक्षित रख लें और साथ में प्रिंट भी कर लें।
  • सारी जानकारी को देखने के पश्चात आप आधिकारिक वेबसाइट के मुख्या पृष्ठ पर जाएँ और वहाँ SERVICE के विक्लप के नीचे VIEW WEB COPY विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने जो प्रॉपर्टी के ऑनलाइन पेपर्स का विवरण सेव किया था उनमे ध्यान से देखें, वहां आपको एक सीरियल नंबर दिखेगा। आपको इस पेज में वो सीरियल नंबर भरना होगा। और साथ में जरूरी जानकारियां भी भरनी होंगी। इस प्रकार से आप आपकी जमीन की कॉपी ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे। उसके पश्चात आप ऐसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर पाएंगे।

ऑफिसियल पोर्टल लिंक :

भूमि जानकारी पोर्टल पर जाएँ

कितने पुराने दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकते हैं?

बिहार में राजस्व विभाग के आधुनिकीकरण के बाद आप कितने भी पुराने दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकते हैं वो चाहे 2005 से हेल की हों या बाद के।

जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालने की बिहार में फीस क्या है?

केवाला ऑनलाइन प्राप्त करना बिलकुल मुफ्त है। वहां केवल आपको प्रिंट का पैसा लगेगा और जमीन की जानकारी सही भरके आप जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन निकल सकते हैं।

पुराना दस्तावेज डाउनलोड कैसे करें?

आप इसे ऊपर दी गई प्रक्रिया से पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं

1 thought on “(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें  | Bihar Old Property Document”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top