Online Lagan Bihar 2024| जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार

Bhulagan Bihar Portal | बिहार ज़मीन लगान रसीद ऑनलाइन | Jameen Rasid | ज़मीन लगान ऑनलाइन भुगतान व रसीद | पेमेंट पर्ची ऑनलाइन

बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों की भूमि जानकारी से जुड़ी हुई परेशानियों को देखते हुए Bhulagan Bihar Portal का सुभारम्भ किया है। लोगों को अपनी ज़मीन से संबंधित नक्शा, लगान बकाया आदि जानकारियां इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदान की हैं, और इसके साथ ही वो अब ज़मीन की रसीद, खसरा-खतौनी नकल, जैसी जानकारियां ऑनलाइन निकल सकते हैं। अब इस ऑनलाइन सुविधा से बिहार के नागरिक ऑनलाइन कहीं से भी बैठे-बैठे ज़मीन का लगान भरके उसकी रसीद प्राप्त करसकते हैं या ऑनलाइन निकल सकते हैं।

ऑनलाइन लगान भुगतान और रसीद  2024| Bhulagan Bihar 

पुरानी प्रणाली में अपनी ज़मीन से संबंधित जानकारी लेने के लिए आवेदन पत्र लेकर तहसील कार्यालय में जाना पड़ता था, या इसके लिए पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। पर अब बिहार सरकार के सहरनीय प्रयासों से जमीन की जानकारी ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अब किसी को रिश्वत या समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। इस प्रणाली के बाद भ्रष्टाचार में बहुत कमी आयी है। डिजिटलीकरण के बाद अब बिहार के लोग ज़मीन से संबंधित सभी जानकारी बिना किसी ऑफिस में गए ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

आगे लेख में आप भू लगान पोर्टल जानकारी विस्तरपूर्वक पढ़ पाएंगे !

Bhulagan Bihar Portal की प्रमुखताएँ

  • प्रदेश सरकार ने इस पोर्टल के निर्माण करने से राज्य के सभी कार्यालयों को आधुनिक बना दिया है।
  • डिजिटाइज्ड पोर्टल के बनने से अब अपने लगान के बकाया को छकाने के लिए ऑनलाइन पद्धति का उपयोग किया जा सकता है।
  • अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अब समय नहीं ख़राब करना होगा तथा किसी तरह की रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।
  • ऑनलाइन वेब पोर्टल के शुरू होने से पंचायत कार्यालय या तहसील कार्यालय में रोजगार के अवसर बड़े हैं।
  • सरकार के इस सहरनीय कदम से प्रदेश की उनत्ति हुई है और धोखाधड़ी में कमी आयी है।

यह भी पढ़ें >> बिहार भूलेख

 Jameen Rasid: बिहार ज़मीन लगान रसीद ऑनलाइन निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज़

आपको यदि जमीन लगान रसीद ऑनलाइन निकालनी है तो आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी :-

प्लॉट के नंबर या तालुका में पेज संख्या या
रैयत का नाम या या बैंक खाता नंबर 

 

ऊपर दिए गए किसी भी जानकारी से आप किसी एक का विकल्प चुनकर ऑनलाइन ज़मीन की रसीद निकाल सकते है। इसके अलावा आपको निम्न जानकारी होना भी जरूरी है जिसे ऑनलाइन भुक्तान के वक़्त चाहिए।

  • काम करने वाला मोबाइल नंबर
  • आपका पता.
  • ऑनलाइन भुगतान हेतु ATM Card.

Bihar Lagan Rasid Online | बिहार ज़मीन लगान ऑनलाइन भुगतान व रसीद 

  • इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार के आधिकारिक पोर्टल http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा।

  • ऑनलाइन पोर्टल के होम पेज में आपको बहुत से विकल्प दिखेंगे लेकिन आपको यहाँ “online Lagan” का एक बॉक्स दिखेगा। आपको इस बॉक्स वाले विकल्प पर क्लिक करना है। या आप ऑनलाइन लगान पोर्टल क्लिक करके सीधे जा सकते हैं जो आगे लिखा है :- bhulagan.bihar.gov.in
  • क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का नया पेज खुल जायेगा। अब यहाँ आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमे लगान चुकाएं, लगान की जानकारी और यहाँ आपको लाल रंग में “ऑनलाइन भुगतान करें” वाला विकल्प दिखेगा इससे आप अपनी जमीन की रसीद निकल सकते हैं। अब आप “ऑनलाइन भुगतान करें” वाले विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब आगे इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी ज़मीन से संबंधित जानकारी पूछी जाएँगी जैसे की अपनी पंचायत का नाम (हल्का का नाम), मौजा का नाम, अपना जिला का नाम, अपने प्लॉट नंबर, आदि। इन सब जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरके सबमिट के बटन को दबा दें।

  • इसके बाद प्लाट या जमीन का विवरण वेबसाइट पर देखने के लिए प्लॉट जिस व्यक्ति के नाम पर है उसके नाम पर क्लिक करें और क्लिक करते ही जमीन या प्लॉट का पूरा विवरण वेबसाइट पर खुल जायेगा। अब यहाँ सारे विवरण की जांच करें और ये देखें की यह आपका ही है या नहीं अतः प्लॉट का का विवरण की सावधानी पूर्वक जांच करें।
  • इसके अलावा अपने प्लॉट का विवरण देखने के लिए और भी तरीके हैं। इसके लिए आप अपना खाता संख्या का भी उपयोग कर सकते हैं या गांव का नाम या पेज संख्या से भी जमीन या प्लॉट का विवरण का देख सकते हैं।
  • अब आपको अपनी बकाया राशि देखने के लिए, पहले अपने प्लॉट की जानकारी देखनी है वहां आपको बकाया राशि वाला विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें और फिर आपको आप की कितनी राशि बकाया है वो दिख जाएगी।
  • अब आपको ऑनलाइन भुगतान वाला विकल्प विकल्प दिखेगा। इसपर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म दिखेगा यह फॉर्म वेबसाइट के नीचे की तरफ होगा। जिसमे आपको जमीन से सम्बंधित जानकारियां पूछी जाएँगी जैसे की रेमिटर नाम,  मोबाइल नंबर और एड्रेस आदि। इन सबको ध्यानपूर्वक भरने के बाद “भुगतान करें” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

  • ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके पास पेमेंट मोड कके विकल्प आएंगे जैसे की अपना बैंक चुने , फिर एटीएम नंबर और मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर भुगतान करें।
  • सकरी जानकारी व ओटीपी डालने के बाद payment successful लिखा दिखेगा। इसके बाद “लगान रसीद” वाला विकल्प दिखेगा। अब आप “लगान रसीद” पर क्लिक करके अपनी रसीद डाउनलोड करें और उसके बाद रसीद का प्रिंट करें ।

पेमेंट पर्ची ऑनलाइन की फीस Bihar Jameen Raseed

पहले आपको लगान रसीद निकालने कार्यालय में जनन होता था व अपनी रसीद निकालने के लिए 100 से 200 रूपए तक देने होते थे। पर अब ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा आप 4 से 5 मिनट में 25 से 30 रूपए ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी ज़मीन की रसीद प्राप्त कर सकते हैं। व इसको प्रिंट भी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से आपके समय की बचा भी होती है और पैसे की भी बचत होती है। यदि आपको अपनी ज़मीन की रसीद को प्रिंट करना है तो ऐसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

बकाये सम्बंधित जानकारियां व ऑनलाइन लगान रसीद जुड़ी जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?

राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा नलाइन लगान रसीद या बकाया लगान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 1800-345-6215 पर कॉल करके अपनी संखा या परेशानी का समाधान कर सकते हैं।

ऑनलाइन लगान का भुगतान की प्रक्रिया बिहार में कब शुरू हुई?

नई ऑनलाइन प्रणाली 1 अप्रैल 2020 से सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई |
जमीन रसीद और लगान भुगतान का कौन सा पोर्टल है?

इसके लिए प्रदेश सरकार ने “भू लगान” पोर्टल बिहार बनाया है |

Tags related to this article
Categories related to this article
Bihar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top